छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्चे (Newborn baby) और उसकी मां को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए पालकी का सहारा लेना पड़ा. नवजात बच्चे और उसकी मां को बांस की बनी टोकरी में बिठाया गया था. टोकरी को एक डंडे के जरिए दो लोगों ने उठाया था. करीब 6 किलोमीटर पैदल सफर करने के बाद वह वहां पहुंचे जहां तक एंबुलेंस आ सकती थी. महिला और नवजात बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए गांव की महिलाएं भी पैदल यात्रा करके पालकी के साथ एंबुलेंस तक पहुंची थीं.
महिला को कंधे पर यूं बिठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ की ऐसी ही एक तस्वीर पिछले दिनों भी सामने आई थी. जहां एक गर्भवती महिला ने 14 जुलाई को करीब 15 किमी दूर अस्पताल जाने के लिए गोरला में अपने परिवार की मदद से बर्तन में बैठकर नदी को पार किया था.
An ailing woman and her newborn
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 26, 2020
baby had to be carried in a big wicker basket tied to a bamboo for over six kms by the kin to reach the nearest motorable road for an ambulance in Surajpur,Chhattisgarh @ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/quffsQeVAx
एक तरफ देश में विकास के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह हैरान करने वाली तस्वीरें सारे दावों को खोखला साबित कर देती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं