विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

कार्ड से शराब खरीदी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी : अब क्या शराब पर भी चाहिए सब्सिडी !

कार्ड से शराब खरीदी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी  : अब क्या शराब पर भी चाहिए सब्सिडी !
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: शराब को क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड से जोड़ने की एक एनजीओ की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दी। कोर्ट ने टिप्पणी की है कि अब क्या लोगों को शराब पर भी चाहिए सब्सिडी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शराब के मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। शराब की दुकानों पर एक व्यक्ति को शराब बेचने की लिमिट तय होनी चाहिए। बार में भी एक व्यक्ति को शराब परोसे जाने की लिमिट तय होनी चाहिए। इस विषय पर काम करने की जरूरत है।

सुप्रीम कोर्ट केरल सरकार के फैसले के खिलाफ बार एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। केरल सरकार ने केवल पांच सितारा होटल में ही शराब बेचे जाने का आदेश जारी किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शराब खरीदी, सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई, केरल सरकार, शराब खरीदी लिमिट, टिप्पणी, Subsidy On Alcohol, Supreme Court, Hearing At Supreme Court, Kerala Government, Comment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com