विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी में आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा और उसके आधार पर लिए गए साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसके तहत 126 उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित किए गए हैं.

संघ लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी 2016 में आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए गए एसएसबी साक्षात्कारों के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 142वें पाठ्यक्रम, केरल के भारतीय नौसेना अकादमी, तथा वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में उड़ान पूर्व प्रशिक्षण पाठयक्रम के लिए 126 उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त कर ली है.

भारतीय सैन्य अकादमी के लिए सरकार द्वारा यथासूचित रिक्तियों की संख्या 200 (जिनमें एनसीसी-सी प्रमाण-पत्र धारकों सेना स्कन्ध के लिए आरक्षित 25 रिक्तियां सम्मिलित हैं) भारतीय नौसेना अकादमी, इजीमला, केरल (सामान्य सेवा) के लिए 45 रिक्तियां (जिनमें एनसीसी-सी प्रमाण-पत्र धारकों नौसेना स्कन्ध के लिए आरक्षित 06) रिक्तियां सम्मिलित हैं और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद के लिए 32 रिक्तियां हैं.

आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी तथा वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए क्रमश: 92, 31 और 03 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षण में अनुशंसित किया था. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार वह है, जो सेना मुख्यालय द्वारा आयोजित एसएसबी परीक्षण के आधार पर चुना गया है.

इन सूचियों को तैयार करते समय स्वास्थ्य परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है . सेना मुख्यालय द्वारा इन उम्मीदवारों की जन्मतिथि तथा शैक्षिक योग्यताओं की अभी जांच की जा रही है. उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी जन्मतिथि ,शैक्षिक योग्यता आदि के संबंध में अपने दावे के समर्थन में अपने प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ इनकी अनुप्रमाणित छायाप्रतियां अपने प्रथम विकल्प के अनुसार सेना मुख्यालय, नौसेना मुख्यालय, वायु सेना मुख्यालय को भेज दें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघ लोक सेवा आयोग, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा, परिणाम, UPSC, Combined Defence Services Examination, Exam Results
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com