फाइल फोटो
चंडीगढ़:
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने 100 रुपये के नए नोट जारी किए हैं, जो वर्ष 2005 की गांधी श्रृंखला के हैं और उन पर नए तरीके से नंबर डाले गए हैं।
केन्द्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि इन नोटों के नंबर के खांचों में अंकित नंबर बांए से दांए से बढ़ते हुए आकार में हैं, जबकि उनके साथ पहले छपे तीन अक्षरों के साथ वाले अंकों का आकार समान होगा।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि उत्तरोत्तर बढ़ते आकार वाले अंक नोटों को सुरक्षित बनाने के उपायों का हिस्सा हैं, ताकि आम जनता असली और नकली नोट का फर्क आसानी से कर सकते हैं।
केन्द्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि इन नोटों के नंबर के खांचों में अंकित नंबर बांए से दांए से बढ़ते हुए आकार में हैं, जबकि उनके साथ पहले छपे तीन अक्षरों के साथ वाले अंकों का आकार समान होगा।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि उत्तरोत्तर बढ़ते आकार वाले अंक नोटों को सुरक्षित बनाने के उपायों का हिस्सा हैं, ताकि आम जनता असली और नकली नोट का फर्क आसानी से कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय रिजर्व बैंक, 100 रुपये के नए नोट, असली और नकली, अंतर, Reserve Bank Of India, 100 Rupees New Notes, Real And Fake, Difference