भारत और जापान की नौसेनाएं उत्तर अरब सागर में तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास करेंगी. यह सैन्य अभ्यास शनिवार से शुरू होगा. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.अधिकारियों ने बताया कि भारत और जापान ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच साजोसामान सहयोग को लेकर नौ सितंबर को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने बताया कि उक्त समझौते के बाद यह दोनों देशों के बीच होने वाला पहला सैन्य अभ्यास होगा.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत और जापान के बीच संबध लगातार बेहतर होते गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुछ ही दिनों पहले जापान के अपने समकक्ष शिंजो आबे से टेलीफोन पर बात की थी और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के लिए उनका आभार व्यक्त किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं