
आगरा:
दुनिया भर में मोहब्बत की निशानी के तौर पर मशहूर ताज महल का नया ट्विटर अकाउंट खोला गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि किसी ऐतिहासिक स्मारक का ट्विटर पर यह पहला खाता है।
ट्विटर पर खाता खुलते हैं, इससे ताज ने ये दिलचस्प ट्वीट किए हैं:
गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व विभाग के आगरा सर्किल ने ताज परिसर में समारोह के आयोजन की इजाजत देने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से कई दिनों तक इसे लेकर सस्पेंस बना रहा। इस वजह से आगरा की जगह लखनऊ में आयोजित समारोह में शनिवार सुबह ताज को आधिकारिक रूप से ट्विटर हैंडल मिल गया।
ताज के ट्विटर हैंडल का उद्घाटन करने वाले यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इस पर अपनी तस्वीर शेयर करने वाले पहले व्यक्ति बने। यह तस्वीर इस साल वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर ताज महल के निकट ली गई थी, जिसमें अखिलेश अपनी पत्नि डिंपल और आठ साल के बेटे अर्जुन के साथ हैं।
ट्विटर पर खाता खुलते हैं, इससे ताज ने ये दिलचस्प ट्वीट किए हैं:
There are two kinds of ppl in the world. Those who have visited me and follow me here and those who haven't seen me and yet follow me here.
— Taj Mahal (@TajMahal) August 15, 2015
Share your memories of @TajMahal with #MyTajMemory & get retweeted here.
— Taj Mahal (@TajMahal) August 15, 2015
गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व विभाग के आगरा सर्किल ने ताज परिसर में समारोह के आयोजन की इजाजत देने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से कई दिनों तक इसे लेकर सस्पेंस बना रहा। इस वजह से आगरा की जगह लखनऊ में आयोजित समारोह में शनिवार सुबह ताज को आधिकारिक रूप से ट्विटर हैंडल मिल गया।
ताज के ट्विटर हैंडल का उद्घाटन करने वाले यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इस पर अपनी तस्वीर शेयर करने वाले पहले व्यक्ति बने। यह तस्वीर इस साल वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर ताज महल के निकट ली गई थी, जिसमें अखिलेश अपनी पत्नि डिंपल और आठ साल के बेटे अर्जुन के साथ हैं।
@yadavakhilesh Chief Minister of Uttar Pradesh, #India shares his #MyTajMemory on the official launch of @TajMahal pic.twitter.com/nt5v3BFs8T
— Taj Mahal (@TajMahal) August 15, 2015
अखिलेश ने इस मौके पर कहा, ‘ताजमहल दुनिया का पहला ऐसा पर्यटक स्थल बन गया है, जिसका अपना ट्विटर अकाउंट है। इससे देश-विदेश के पर्यटकों को ताजमहल के सम्बन्ध में अधिक बेहतर ढंग से जानने-समझने का मौका मिलेगा’।NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ताज महल, ट्विटर पर ताज, ट्विटर, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, Taj Mahal, Taj On Twitter, Akhilesh Yadav, Taj Twitter Handle, Dimple Yadav, आगरा, यूपी, हिन्दी न्यूज़, Hindi News