विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

फिर विवादों में सेंसर बोर्ड, 'द जंगल बुक' को माना डरावनी फिल्म, दिया U/A सर्टिफिकेट

फिर विवादों में सेंसर बोर्ड, 'द जंगल बुक' को माना डरावनी फिल्म, दिया U/A सर्टिफिकेट
मुंबई: डिजनी की बाल फिल्म 'द जंगल बुक' को सेंसर बोर्ड द्वारा  U/A सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसके कारण बॉलीवुड एवं सोशल मीडिया में टीका-टिप्पणियों के चलते बवाल शुरू हो गया है।

भारत स्थित रडयार्ड किपलिंग की कहानियों पर आधारित 'द जंगल बुक' एक रोमांचक, साहसिक फिल्म है, जिसके निर्देशक जॉन फेवरिओ हैं। इस फिल्म को जस्टिन मार्क्‍स ने लिखा है तथा इसके निर्माता वाल्ट डिजनी पिक्चर्स हैं। लेकिन  U/A सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि फिल्म को देखने के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की जरूरत है।

यह फिल्म शुक्रवार को यहां रिलीज होगी , जबकि अमेरिका में यह फिल्म एक सप्ताह बाद रिलीज होगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पिछले साल जेम्स बांड की फिल्म 'स्पेक्टर' में एक 'किस' की अवधि को कम करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन 'द जंगल बुक' फिल्म को बहुत डरावनी होने के चलते  U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया। यह निर्णय लोगों को नहीं भाया और उन्होंने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को हरी झंडी दिखाने को लेकर संवेदनहीन रुख अपनाने का आरोप लगाया।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द जंगल बुक, सेंसर बोर्ड, यूए सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया, The Jungle Book, U/A Certificate, Censor Board, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com