पूरा हिंदुस्तान रो रहा है; मोदी जी कभी हंसते, कभी रोते हैं : राहुल गांधी

पूरा हिंदुस्तान रो रहा है; मोदी जी कभी हंसते, कभी रोते हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि काला धन जमा करने वाले मोदी के मित्रों पर हो कार्रवाई.

खास बातें

  • दो साल में उद्योगपतियों का एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कर्जा माफ
  • उद्योगपति मित्रों को देने के लिए नागरिकों की जेब से पैसे निकाले
  • काला धन जमा करने वाले मोदी के मित्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मुंबई:

राहुल गांधी ने आज कहा कि पिछले दो साल में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा उद्योगपतियों का माफ किया गया. नरेंद्र मोदी जी 15 लोगों की सरकार चला रहे हैं. लोगों का पैसा इन्हीं कुछ लोगों को दे दिया जाएगा. पूरा हिंदुस्तान रो रहा है, मोदी जी हंसते कभी रोते हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने खिलाफ एक आपराधिक मानहानि मामले में भिवंडी में एक अदालत में सुनवाई में उपस्थित हुए. कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद राहुल गांधी को जमानत दे दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि विगत एक वर्ष में मोदी ने करीब 15 उद्योगपतियों के 110,000 करोड़ रुपये के ऋण माफ किए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि "अब अपने इन उद्योगपति मित्रों को देने के लिए उन्होंने प्रत्येक नागरिक की जेब से पैसे निकाले हैं. इन उद्योगपतियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है."

गांधी ने कहा, "हम मोदी के मित्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, जिन्होंने काला धन जमा किया है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com