बीजेपी काले धन के खिलाफ अभियान जारी रखेगी.
नई दिल्ली:
कालाधन पर लगाम लगाने की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार कुछ और कदम उठाएगी. भाजपा के एक शीर्ष नेता ने आज यह बात कही.
उन्होंने कालाधन रखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके पास अघोषित धन पाया गया तो सख्ती से निपटा जाएगा. हालांकि जिनके पास वैध धनराशि है, उन्हें किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि बड़े नोटों को अमान्य करने का आम आदमी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस दिशा में और कदम उठाए जाएंगे. हम कालाधन पर लगाम लगाने को प्रतिबद्ध हैं.
भाजपा के करीबी माने जाने वाले छोटे कारोबारियों पर प्रभाव पड़ सकता है हालांकि पार्टी का मानना है कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को अमान्य करने के कदम से उत्तरप्रदेश समेत कुछ राज्यों में उसे इसका फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती के संवाददाता सम्मेलन को देखें, तब ऐसा लगता है कि यह हमारे लिए सकारात्मक है. उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव और मायावती ने मोदी सरकार के इस कदम की आलोचना की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कालाधन रखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके पास अघोषित धन पाया गया तो सख्ती से निपटा जाएगा. हालांकि जिनके पास वैध धनराशि है, उन्हें किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि बड़े नोटों को अमान्य करने का आम आदमी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस दिशा में और कदम उठाए जाएंगे. हम कालाधन पर लगाम लगाने को प्रतिबद्ध हैं.
भाजपा के करीबी माने जाने वाले छोटे कारोबारियों पर प्रभाव पड़ सकता है हालांकि पार्टी का मानना है कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को अमान्य करने के कदम से उत्तरप्रदेश समेत कुछ राज्यों में उसे इसका फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती के संवाददाता सम्मेलन को देखें, तब ऐसा लगता है कि यह हमारे लिए सकारात्मक है. उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव और मायावती ने मोदी सरकार के इस कदम की आलोचना की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं