विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

जेटली मामले में अदालत ने केजरीवाल समेत 6 आप नेताओं से मांगा जवाब

जेटली मामले में अदालत ने केजरीवाल समेत 6 आप नेताओं से मांगा जवाब
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दायर दीवानी मानहानि वाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के पांच अन्य नेताओं से मंगलवार को जवाब मांगा। ज्वाइंट रजिस्ट्रार कोवई वेणुगोपाल ने केजरीवाल और आप के पांच अन्य नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्डा और दीपक वाजपेयी को नोटिस जारी किया।

यह नोटिस जेटली द्वारा दायर वाद पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने उनके और उनके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान देने के लिए 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। जेआर ने कहा कि आप नेताओं को नोटिस जारी किया जाता है।

आप नेताओं द्वारा तीन हफ्ते के अंदर लिखित बयान दायर किए जाएं। इसके बाद, याचिकाकर्ता जवाब दाखिल करेंगे। अदालत ने आप के संयोजक केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं से यह भी कहा है कि वाद में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से संबंधित मूल दस्तावेज वे एक हफ्ते में दाखिल करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, अदालत, अरविंद केजरीवाल, आप नेता, Arun Jaitley, Court, Arvind Kejriwal, AAP Leader