
नई दिल्ली:
कराची में बुधवार सुबह एक यात्री बस पर हमला करते हुए आतंकवादियों ने 47 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कराची के सफूरा चौक की है, जहां एक बस में सवार होकर इस्माइली समाज के लोग सफर कर रहे थे। हर ओर से इस घटना की निंदा हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, कराची में हुआ हमला दुखद और निंदनीय है। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं।
The attack in Karachi is deeply saddening & utterly condemnable. Our thoughts are with the families of the deceased.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015
प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि दुख की इस घड़ी में हम पाकिस्तान के लोगों के साथ हैं। उम्मीद करते हैं कि घायल जल्दी ठीक होंगे।We stand firmly with the people of Pakistan in this hour of grief. I wish all those injured a quick recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद पाकिस्तान से संबंधों को मधुर बनाने कोशिशें लगातार हो रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं