विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 15, 2020

सरहद की सुरक्षा करते शहीद जवानों को सेना ने दी अंतिम विदाई, घुसपैठ की थी नाकाम

Kashmir Ceasefire Violation :कश्मीर के केरन और गुरेज सेक्टर में 13 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी शुरू की गई थी. इसका मकसद लांचिंग पैड पर बैठे आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराना था.

Read Time: 3 mins
सरहद की सुरक्षा करते शहीद जवानों को सेना ने दी अंतिम विदाई, घुसपैठ की थी नाकाम
kashmir के बारामूला में शहीद बीएसएफ जवान राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देते अधिकारी.
श्रीनगर:

सेना (ARMY)  ने कश्मीर (Kashmir) में सरहद की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए चार जवानों और बीएसएफ (BSF) के एक हवलदार को रविवार श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई. पाकिस्तानी घुसपैठ (Pakistan Infiltration) की कोशिश को नाकाम करते हुए शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को भी अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बड़े अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- पाक गोलाबारी में शहीद हुए 5 जवान शहीद, 6 नागरिकों की भी मौत, भारत की जवाबी कार्रवाई जारी

कश्मीर के केरन और गुरेज सेक्टर में 13 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी शुरू की गई थी. इसका मकसद लांचिंग पैड (Launching Pad) पर बैठे आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराना था, लेकिन सीमा पर सतर्क जवानों ने दुश्मन के इरादों को भांप लिया और जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में चिनार कोर से जुड़े सेना के चार जवान हवलदार हरधान चंद्र रॉय ,नायक एस बी रमेश राव, गनर सुबोध घोष और सिपाही जे ऋषिकेश रामचंद्र शहीद हो गए.

सेना के साथ इसी कार्रवाई में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल भी वीरगति को प्राप्त हुए. उन्हें भी अंतिम विदाई दी गई. सैन्य अधिकारियों ने कहा, ये वो बहादुर जवान हैं, जिन्होंने देश की सरहद के हिफ़ाजत के लिए अपनी जान दी. सेना ने पीड़ित परिवारों के लिए शोक संवेदना जताई है. डोभाल बारामूला में शहीद हुए थे.

पाक सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के सेना पर गोलाबारी शुरू की थी. सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के 8 से 10 जवान मारे गए और 15 से 20 जवान घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने रॉकेट के जरिये एलओसी पर आतंकियो के लांच पैड पर भी नेस्तनाबूद कर दिए. इस ऑपेरशन में चार आतंकी मारे गए और 12 से ज्यादा घायल होने की खबर है. लेकिन हताशा में पाक ने एलओसी के पास रहने वाले आम लोगों को निशाना बनाया और इसमे 6 लोगों की मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"पूरी परीक्षा रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा": NEET-UG परीक्षा विवाद पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपना रुख दोहराया
सरहद की सुरक्षा करते शहीद जवानों को सेना ने दी अंतिम विदाई, घुसपैठ की थी नाकाम
"100 में से नहीं, 543 में से 99 लाए हो, फेल होने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड"- PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
Next Article
"100 में से नहीं, 543 में से 99 लाए हो, फेल होने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड"- PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;