जी हां, मगर सच है, ठाणे में सरकारी नियम व कानूनों ने ली एक आदमी की जान

जी हां, मगर सच है, ठाणे में सरकारी नियम व कानूनों ने ली एक आदमी की जान

प्रतीकात्मक चित्र

ठाणे:

ठाणे के एक बिल्डर ने कथित तौर पर सरकारी नियम-कायदों से तंग आकर बुधवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

यह घटना आज अपराह्न उस वक्त हुई जब बिल्डर सूरज परमार अपनी कंपनी के एक निर्माण स्थल के कार्यालय में थे। उनका यह कार्यालय कसारवाडवली पुलिस थाना क्षेत्र में है।

परमार महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्री की ठाणे इकाई के अध्यक्ष भी थे। पुलिस के जनसंपर्क अधिकार गजानन कबदुले ने कहा कि परमार ने अपने सिर में गोली मारी और बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, परमार के कार्यालय से एक टैबलेट पीसी बरामद की गई है जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजह बताई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीसी में बरामद हुआ सुसाइड नोट
पीसी में लिखे गए एक नोट में 48 साल के परमार ने आवास क्षेत्र के लिए बने ढेर सारे सरकारी नियम-कायदों और बिल्डरों को इनसे हो रही परेशानियों जैसी चीजों को खुदकुशी की वजह बताया है।