विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

बाल ठाकरे ने भी ओमपुरी पर हमला बोला...

मुंबई: अन्ना हजारे के अनशन के दौरान रामलीला मैदान में राजनीतिक दलों के नेताओं की निंदा करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अभिनेता की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि संसद और नेताओं की छवि को दूषित करने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ मामले दायर किए जाने चाहिए। पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे एक संपादकीय में ठाकरे ने कहा, संसद और नेताओं की छवि को रामलीला मैदान से दूषित करने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ओमपुरी को इस बात की घोषणा करनी चाहिए कि फिल्मों के लिए लिया गया सारा धन क्या उन्होंने वैध तरीके से चेक के माध्यम से लिया है? ठाकरे ने कहा, अधिकतम काला धन और अंडरवर्ल्ड का धन फिल्म उद्योग में निवेश किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाल ठाकरे, ओमपुरी, हमला