विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सरपंच को गोलियों से भूना

शुक्रवार को टारगेट कर किए गए हमले में आतंकियों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के बारामुला में एक गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्‍या कर दी. कश्‍मीर में पिछले छह सप्‍ताह में  किसी पंचायत सदस्‍य की हत्‍या की यह चौथी घटना है.

प्रतीकात्‍मक फोटो

जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को टारगेट कर किए गए हमले में आतंकियों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के बारामुला में एक गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्‍या कर दी. कश्‍मीर में पिछले छह सप्‍ताह में  किसी पंचायत सदस्‍य की हत्‍या की यह चौथी घटना है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच मंजूर अहमद बंगारू को शुक्रवार शाम को बारामुला जिले के पट्टन के गोशबुघ एरिया में बेहद नजदीक से गोली मारी गई. हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे और बाद में अस्‍पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. हाल के हमलों में आतंकियों ने पंचायत सदस्‍यों को मुख्‍य रूप से निशाना बनाया है.

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: "मैं राम को नहीं मानता, राम कोई भगवान नहीं" - जीतन राम मांझी का विवादित बयान
* 'मैंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल से मिलने भेजा' : भगवंत मान बनाम विपक्ष
* "दुनिया का पेट भर रहे हैं भारतीय किसान, मिस्र ने दी गेहूं आपूर्तिकर्ता के रूप में मंजूरी: पीयूष गोयल

कम हाइट के कारण नहीं मिल रही थी जॉब, जानिए कैसे कांग्रेस MLA ने की मदद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com