विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

आतंकवादी नहीं चाहते कि कश्मीरी युवक आत्मनिर्भर बनें : उमर अब्दुल्ला

आतंकवादी नहीं चाहते कि कश्मीरी युवक आत्मनिर्भर बनें : उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उद्यमिता विकास संस्थान (इडीआई) को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादी नहीं चाहते हैं कि युवा कश्मीरी लड़के और लड़कियां अपने पांव पर खड़े हो सकें.

उमर ने ट्वीट किया, 'सभी ईडीआई हमेशा कश्मीरी लड़के और लड़कियों को अपने पांव पर खड़े होने और सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षित करती हैं. आतंकवादियों को ऐसा पसंद नहीं है.' आतंकवादियों ने रविवार को पंपोर में इस साल दूसरी बार ईडीआई इमारत को निशाना बनाया. पहली बार इस इमारत पर फरवरी में हमला हुआ था.

उमर ने कहा है, 'इस साल दूसरी बार संस्थान पर हमला करने को लेकर आश्चर्य नहीं हुआ. वे चाहते हैं कि युवा कश्मीरी अधीन बने रहें और आत्मनिर्भर न बन सकें. माना जा रहा है कि दो या तीन आतंकवादी सोमवार तड़के उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) की इमारत में घुस गए.

आतंकवादियों ने इस साल फरवरी में भी ईडीआई की इमारत को निशाना बनाया था. एक अधिकारी सहित दो सैनिक, संस्थान के एक कर्मचारी और तीन आतंकवादी 48 घंटे चले अभियान के दौरान मारे गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, इडीआई, कश्मीर, आतंकवाद, Terrorists, Kashmiri Youth, Omar Abdullah, Self-sufficient, EDI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com