विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2014

गोद लिए गांव के लोगों से सचिन ने कहा, शराब से नहीं, परिवार से जोड़ो नाता

गोद लिए गांव के लोगों से सचिन ने कहा, शराब से नहीं, परिवार से जोड़ो नाता
पुट्टमराजूवारी कंद्रिका गांव में सचिन तेंदुलकर
नेल्लोर (आंध्र प्रदेश):

क्रिकेट जगत के शहंशाह और राज्यसभा के सदस्य सचिन तेंदुलकर रविवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टमराजूवारी कंद्रिका गांव पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

सचिन ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लिया है। गुडूर मंडल में स्थित गांव के लोगों के लिए यह सुबह अलग तरह की रही, जब करीब नौ बजे क्रिकेट के महानायक गांव पहुंचे और लोगों से मिले।

गांव के लोगों ने तेंदुलकर का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके दौरे को देखते हुए गांव को सजाया गया था। साथ ही तेंदुलकर के स्वागत के लिए गांव की तरफ जाने वाले सड़कों पर बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे। आस-पड़ोस के गांवों और जिले से महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए पुट्टमराजूवारी कंद्रिका में जुटे थे। वे तेंदुलकर के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते दिखे।

पास के एक दूसरे गांव से आए तेंदुलकर के एक प्रशंसक वेंकटेश्वरलू ने कहा कि उसने मास्टर ब्लास्टर के दौरे से पहले उनके 1,000 से अधिक कागज के मुखौटे बांटे थे। वेंकटेश्वरलू ने कहा, तेंदुलकर द्वारा गोद लेने के बाद पुट्टमराजूवारी कंद्रिका अब लोकप्रिय हो गया है। इससे पहले पड़ोस के गांवों या जिले में रहने वाले लोगों ने भी गांव के बारे में नहीं सुना था। मैंने पहले कभी तेंदुलकर को नहीं देखा था, लेकिन अब मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका मिला। मैं इसे लेकर खुश हूं।

तेंदुलकर ने गांव वालों के साथ बातचीत की, जिन्होंने उन्हें गांव में सड़कों, स्वच्छता सुविधाओं के अभाव और साथ ही बिजली आपूर्ति की हालत के बारे में बताया और कहा कि वे जरूरी बुनियादी सुविधाएं पाने के बाद इसे एक आदर्श गांव में बदलते हुए देखना चाहते हैं।

तेंदुलकर ने 2.79 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों के निर्माण (पहले चरण में) की आधारशिला रखी। इनमें एक सामुदायिक केंद्र, रसोईघर के साथ आंगनबाड़ी स्कूल, खेल का मैदान, प्रतीक्षालय एवं शौचालय समेत अन्य चीजें शामिल हैं।

क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेंदुलकर ने ग्रामीणों को तंबाकू और शराब का सेवन छोड़ने के लिए शपथ दिलाई और कहा कि लोग अपने परिवार के साथ वक्त बिताने की आदत डालें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com