
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सबसे ज्यादा अगस्त महीने में 4167 गिरफ्तारियां
जमानत सबसे ज्यादा जुलाई माह में 2331 लोगों को मिली
85 हजार से अधिक छापामारी की कार्रवाइयां हुईं
हालांकि उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मलेन में माना कि इसमें से 5990 लोगों को जमानत भी मिल चुकी है. सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां अगस्त महीने में 4167 लोगों की हुईं. सबसे कम 1281 लोग अप्रैल में गिरफ्तार हुए थे. जमानत सबसे ज्यादा जुलाई महीने में 2331 लोगों की हुई जबकि इस माह में 3324 लोग गिरफ्तार हुए थे.
बिहार सरकार के इस नशा मुक्ति अभियान के तहत 85 हजार से अधिक छापामारी की गई हैं. करीब 92 हजार लीटर देशी शराब बरामद हुई, जबकि 11 हजार लीटर से अधिक विदेशी शराब की बरामदगी की गई. हालांकि विभाग का मनना है कि कई लोग जिनकी गिरफ्तारी हुई वे थाने से भी जमानत पर रिहा हो गए. काम में शिथिलता के आधार पर विभाग ने अपने आठ कर्मचारियों को बर्खास्त भी किया है, लेकिन आसानी से जमानत न मिले इसके लिए विभाग ने दावा किया है कि हर जिले में दो वकील केवल विभाग के मामले देखेंगे.
निश्चित रूप से यह आंकड़े विभाग के लिए उत्साहवर्धक हों, लेकिन नीतीश सरकार की इस मामले पर कानून के कारण, खासकर कुछ बंदिशों को लेकर पूरे देश में जमकर खिंचाई हुई है. इसमें वह प्रतिबंध भी शामिल है जिसके तहत किसी के घर में शराब पाए जाने पर उस घर के वयस्क लोगों पर इसकी जिम्मेदारी बनेगी और अगर किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली तो सभी की गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि नीतीश कुमार ने सफाई दी है कि खून की जांच से भी इसका समाधान निकाला जा सकता है. फिलहाल बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों से पारित यह नया कानून राज्यपाल के पास है.
बिहार में नए उत्पाद अधिनियम के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय भी आने वाले दिनों में फैसला दे सकता है. राज्य सरकार को आशंका है कि यह मामला आने वाले दिनों में सर्वोच्च न्यायालय तक जाएगा. लेकिन राज्य सरकार इस मुद्दे पर खासकर ग्रामीण इलाकों में इसके अच्छे परिणाम को लेकर अब अपने कदम नहीं खींचना चाहती. हालांकि यह भी सच है कि वह चाहे देशी हो या विदेशी सभी तरह की शराब राज्य में महंगे दामों पर लोगों को उपलब्ध है. इसका एक प्रमाण है पिछले दिनों गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से हुई 19 लोगों की मौत की घटना. इसे स्थानीय पुलिस ने शुरू में दबाने की कोशिश की लेकिन अब एफएसएल की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, उत्पाद शुल्क विभाग, शराब बंदी, बिहार पुलिस, रिकॉर्ड गिरफ्तारी, जहरीली शराब, Bihar, Excise Department, Bihar Police, Record Arrest, Adultrated Liquor