विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2020

दिल्ली के लोगों से कह रहे हैं कि काम हुआ है तो हमें वोट दो, नहीं हुआ तो मत दो : मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने NDTV से बातचीत में 67 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया

दिल्ली के लोगों से कह रहे हैं कि काम हुआ है तो हमें वोट दो, नहीं हुआ तो मत दो : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा है कि दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी 67 से अधिक सीटें जीतेगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एनडीटीवी इंडिया से कहा है कि ''हर जगह लोग कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने काम बहुत किए. हर जगह यही बात लेकर जाएंगे कि इसी काम को आगे बढ़ाना है, इसलिए हमें वोट दीजिए.'' उन्होंने कहा कि ''67 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.'' उन्होंने कहा कि ''हमारे खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी नहीं है, बल्कि हम लोगों से कह रहे हैं कि अगर काम हुआ है तो वोट दो, नहीं हुआ तो मत दो.''

मनीष सिसोदिया ने कह कि ''पहले 58 प्रतिशत दिल्ली में पानी आता था, आज 93 प्रतिशत हिस्से में पानी आ रहा है.  बिजली सस्ती हो गई है.''  उन्होंने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल को लोग बड़े भाई के रूप में देख रहे हैं. शीला दीक्षित के समय बिजली, पानी महंगे थे, स्कूल, अस्पताल खराब थे.  शीला दीक्षित के समय लोग दुखी थे.''

उन्होंने कहा कि ''दिल्ली की जनता में सवाल रहेगा- लोग देख रहे हैं कि मुझे केजरीवाल को वोट देना है. लेकिन बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है, नेता नहीं है. केजरीवाल जी के सामने विरोधियों के पास कोई नहीं है.''

AAP ने उठाये कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर सवाल, मनीष सिसोदिया बोले- 'फर्जी हैं कागज़ात'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि ''दिल्ली चुनाव में CAA-NRC कोई मुद्दा नहीं है, ये देश के मुद्दे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''हम चाहते हैं कि हमारा गवर्नेंस मॉडल दूसरी राज्य सरकारें भी अपनाएं. प्रशांत किशोर को इसलिए लाए हैं क्योंकि हमको सबकी ज़रूरत है.'' उन्होंने कहा कि ''मैं आगे भी शिक्षा पर काम करना चाहूंगा.''

मनोज तिवारी का बड़ा दावा- 'कच्ची कॉलोनी में 20 रजिस्ट्री हुई', CM अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती 

VIDEO : दिल्ली में सस्ती शिक्षा के खिलाफ साजिश रच रही बीजेपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: