विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

वीडियो वायरल, तेलंगाना में महिला पुलिसकर्मी ने महिला कंडक्टर को पीटा

राज्य परिवहन निगम के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना 27 सितंबर की है.

वीडियो वायरल, तेलंगाना में महिला पुलिसकर्मी ने महिला कंडक्टर को पीटा
वीडियो वायरल, तेलंगाना में महिला पुलिसकर्मी ने महिला कंडक्टर को पीटा (प्रतीकात्मक फोटो)
हैदराबाद: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा बस की महिला कंडक्टर की पिटाई का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

राज्य परिवहन निगम के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना 27 सितंबर की है. महिला पुलिस कांस्टेबल जी. रजीता कुमारी महबूबनगर डिपो से तेलंगाना राज्य परिवहन नगम की बस में सवार हुईं. कंडक्टर ने जब उससे टिकट लेने को कहा तो उसने अपने पहचानपत्र की फोटोप्रति कंडक्टर को दिखायी. इस पर कंडक्टर ने उससे मूल पहचानपत्र दिखाने को कहा.

किसी यात्री द्वारा बनाए गए इस वीडियो क्लिप को कुछ समाचार चैनलों ने प्रसारित भी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के बीच कहा-सुनी के बाद महिला कांस्टेबल ने कंडक्टर को धक्का दिया और कई बार मारा, जबकि यात्री दोनों के बीच बचाव कराने की कोशिश कर रहे थे.

इस घटना की निंदा करते हुए परिवहन निगम के कर्मचारियों ने कल प्रदर्शन किया और बाद में महबूबनगर में एक रैली भी निकाली. उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को निलंबत करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कंडक्टर ने जब महिला कांस्टेबल से टिकट खरीदने को कहा तो उसने इनकार कर दिया.’’

घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए महबूबनगर की पुलिस अधीक्षक बी. अनुराधा ने कहा कि उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट आने के बाद कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘कांस्टेबल को महबूबनगर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.’’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
वीडियो वायरल, तेलंगाना में महिला पुलिसकर्मी ने महिला कंडक्टर को पीटा
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com