विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2011

टीआरएस प्रमुख करेंगे पीएम, सुषमा से मुलाकात

नई दिल्ली: अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर दिल्ली में शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री के घर पर हुई बैठक बेनतीज़ा ख़त्म हो गई। कांग्रेस कोर ग्रुप की दो घंटे चली बैठक में तय किया गया कि अभी इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर और बातचीत की ज़रूरत है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव भी प्रधानमंत्री से इस मामले पर बात करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में आए थे। शुक्रवार की शाम को वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी तेलंगाना के कांग्रेस प्रतिनिधियों से दिल्ली में बात की। बातचीत के दौरान इन प्रतिनिधियों ने कहा कि वो अलग तेलंगाना राज्य के आश्वासन के बिना वापस नहीं लौट सकते। इससे पहले अलग तेलंगाना के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने सोनिया गांधी को एक राजनैतिक रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना में हालात बेहद गंभीर हैं। और बहुत जल्द किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने की ज़रूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, टीआरएस, पीएम, Telangana, PM, TRS