
प्रतीकात्मक चित्र
वारंगल (तेलंगाना):
वारंगल के बाहरी इलाके में 20-वर्षीय एक लड़की के साथ चार लोगों ने उसके ब्वॉयफ्रेंड के सामने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार रात तब हुई, जब पीड़ित अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बालाजी नगर इलाके के एनुमामुला कृषि बाजार से लौट रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और लड़के की पिटाई करने के बाद पीड़ित के साथ बारी-बारी से रेप किया। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में इंतजारगंज थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है। चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वारंगल, गैंगरेप, तेलंगाना गैंगरेप, छात्रा से सामूहिक बलात्कार, Warangal, Gangrape, Telangana Gangrape