गुवाहाटी:
असम में तेलंगाना की तरह एक अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर कई संगठनों के प्रदर्शन की वजह से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई तो हिंसा की मार झेल रहे कारबी आंगलोंग जिले में सेना ने आज फ्लैग मार्च किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया और उसने दोपहर के समय हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। कारबी आंगलांग में लगातार तीसरे दिन हिंसा जारी रही।
जिले में अर्धसैनिक बलों की दो अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं। कई बोडो संगठनों ने पृथक राज्य की मांग को लेकर 12 घंटे के रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।
ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन (एबीएसयू) के अलावा एनडीएफबी (प्रोग्रेसिव), ऑल बोडो वीमेन फेडरेशन (एबीडब्ल्यूएफ) बोडो साहित्य सभा (बीएसएस), बोडो पीपुल्स प्रोग्रेसिव फ्रंट (बीपीपीएफ) सहित प्रमुख बोडो संगठनों से जुड़े और अन्य लोग कोकराझार रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आज सुबह से हाथों में तख्तियां लिये हुए बैठे हैं। प्रदर्शन के चलते कोई भी ट्रेन स्टेशन से आ-जा नहीं रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया और उसने दोपहर के समय हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। कारबी आंगलांग में लगातार तीसरे दिन हिंसा जारी रही।
जिले में अर्धसैनिक बलों की दो अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं। कई बोडो संगठनों ने पृथक राज्य की मांग को लेकर 12 घंटे के रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।
ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन (एबीएसयू) के अलावा एनडीएफबी (प्रोग्रेसिव), ऑल बोडो वीमेन फेडरेशन (एबीडब्ल्यूएफ) बोडो साहित्य सभा (बीएसएस), बोडो पीपुल्स प्रोग्रेसिव फ्रंट (बीपीपीएफ) सहित प्रमुख बोडो संगठनों से जुड़े और अन्य लोग कोकराझार रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आज सुबह से हाथों में तख्तियां लिये हुए बैठे हैं। प्रदर्शन के चलते कोई भी ट्रेन स्टेशन से आ-जा नहीं रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं