विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2020

तेलंगाना ने मकान मालिकों को लिए संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की

तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के कारण लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दिवाली के तोहफे के तौर पर हैदराबाद और राज्य के अन्य 140 शहरों में घरों पर लगने वाले संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की है.

तेलंगाना ने मकान मालिकों को लिए संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद:

तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के कारण लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दिवाली के तोहफे के तौर पर हैदराबाद और राज्य के अन्य 140 शहरों में घरों पर लगने वाले संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की है.

नगर प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने यहां पत्रकारों से " हमने हैदराबाद और राज्य के सभी शहरों के लोगों को (2020-21 के) संपत्ति कर में कुछ राहत देने का फैसला किया है." 

उन्होंने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) सीमाक्षेत्र में जो लोग 15000 रुपये तक का संपत्ति कर देते हैं, उन्हें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के 140 अन्य शहरों में 10,000 रुपये तक का संपत्ति कर देने वाले मकान मालिकों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: