विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2014

दिल्ली में आंध्र भवन के बाहर तेलंगाना और सीमांध्र समर्थकों के बीच झड़प

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली स्थित आंध्र भवन के बाहर तेलंगाना समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई, जहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी राज्य के बंटवारे के विरोध में धरने पर बैठने वाले हैं।

यहां तेलंगाना और सीमांध्र समर्थक आपस में भिड़ गए जिसे पुलिस ने रोका। केंद्र सरकार आज से शुरू हुए संसद के आखिरी सत्र के दौरान तेलंगाना बिल पेश करने वाली है। मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने कहा है कि अगर यह बिल पास होता है, तो वह इस्तीफा दे देंगे।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना बिल को खारिज करने के मुख्यमंत्री रेड़्डी के प्रस्ताव को आंध्र प्रदेश विधानसभा ने पिछले दिनों पास कर दिया था। विधानसभा ने इस बिल में 9,000 से ज्यादा संशोधनों का सुझाव दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, सीमांध्र, किरण कुमार रेड्डी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना का विरोध, आंध्र भवन, Telangana, Seemandhra, Kiran Kumar Reddy, Andhra Pradesh, Telangana Protest, Andhra Bhawan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com