तेजस्वी यादव ने केंब्रिज एनालिटिका मामले को लेकर नीतीश पर हमला किया है.
पटना:
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू के नेता केसी त्यागी के बेटे विवादास्पद डेटा खनन फर्म कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़े थे. पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना होगा.
बिहार में जेडीयू की सहयोगी बीजेपी कांग्रेस पर कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाएं लेने का आरोप लगा रही है. पिछले हफ्ते, फेसबुक ने स्वीकार किया था कि ब्रिटिश फर्म ने 50 लाख उपयोगकर्ताओं से उनकी सहमति के बिना एकत्र किए गए डेटा का उपयोग किया था. यह गोपनीयता का उल्लंघन था.
यह भी पढ़ें : रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला, कहा- कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं लेने पर राहुल जवाब दें
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ट्वीट में कहा "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी, विश्वासपात्र और बीजेपी और जेडीयू को फिर से मिलाने वाले केसी त्यागी के पुत्र अमरेश त्यागी कैंब्रिज एनालिटिका के लिए काम करते हैं. और वे बीजेपी को मदद करते हैं. यह रिपोर्ट पुष्ट हो चुकी है. नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी के पास इसका क्या जवाब है."
तेजस्वी ने कहा कि "देश में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ही केवल वे राजनेता हैं, जो अपने पीआर के लिए कैंब्रिज एनालिटिका जैसी एजेंसियों की मदद से अपने उन कार्यों के बारे में भी प्रचार करते हैं जो होते ही नहीं! दोनों ही एजेंसियों के साथ संबंधों को लेकर देश के लिए उत्तरदायी हैं!"
VIDEO : कैंब्रिज एनालिटिका का खेल
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को चेतावनी दी थी.
बिहार में जेडीयू की सहयोगी बीजेपी कांग्रेस पर कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाएं लेने का आरोप लगा रही है. पिछले हफ्ते, फेसबुक ने स्वीकार किया था कि ब्रिटिश फर्म ने 50 लाख उपयोगकर्ताओं से उनकी सहमति के बिना एकत्र किए गए डेटा का उपयोग किया था. यह गोपनीयता का उल्लंघन था.
यह भी पढ़ें : रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला, कहा- कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं लेने पर राहुल जवाब दें
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ट्वीट में कहा "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी, विश्वासपात्र और बीजेपी और जेडीयू को फिर से मिलाने वाले केसी त्यागी के पुत्र अमरेश त्यागी कैंब्रिज एनालिटिका के लिए काम करते हैं. और वे बीजेपी को मदद करते हैं. यह रिपोर्ट पुष्ट हो चुकी है. नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी के पास इसका क्या जवाब है."
तेजस्वी ने कहा कि "देश में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी ही केवल वे राजनेता हैं, जो अपने पीआर के लिए कैंब्रिज एनालिटिका जैसी एजेंसियों की मदद से अपने उन कार्यों के बारे में भी प्रचार करते हैं जो होते ही नहीं! दोनों ही एजेंसियों के साथ संबंधों को लेकर देश के लिए उत्तरदायी हैं!"
VIDEO : कैंब्रिज एनालिटिका का खेल
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को चेतावनी दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं