विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2013

तेजपाल के रिश्तेदार ने पूछा, 'चुप' होने के बदले क्या चाहिए?

तेजपाल के रिश्तेदार ने पूछा, 'चुप' होने के बदले क्या चाहिए?
नई दिल्ली:

तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार का कहना है कि तेजपाल का एक करीबी रिश्तेदार कल रात उनकी मां के घर गया था और उसने पूछा कि अपनी शिकायत के एवज में महिला पत्रकार क्या ‘चाहती’ है।

पत्रकार का कहना है कि तेजपाल का रिश्तेदार 22 नवंबर की रात में उसकी मां के घर आया था और उसने मां से पूछा कि वे लोग कानूनी सलाह के लिए किससे संपर्क कर रहे हैं।

तहलका की महिला पत्रकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, उस रिश्तेदार ने पत्रकार की मां से कहा कि वे ‘श्रीमान तेजपाल’ को बचाएं।

बयान के अनुसार, ‘संभवत: यह धमकियों और प्रताड़नाओं का नया दौर शुरू होने वाला है।’ बयान के अनुसार, ‘22 नवंबर 2013 की रात में तेजपाल का करीबी रिश्तेदार मेरी मां के नई दिल्ली स्थित घर पर आया था। उसने मेरी मां से तेजपाल को बचाने को कहा और दो बातें पूछीं.. पहली.. मैं कानूनी सलाह किससे ले रही हूं और दूसरी.. तेजपाल के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत के बदले मैं क्या चाहती हूं।’ बयान के मुताबिक, तेजपाल के रिश्तेदार के आने से मेरे परिवार पर गंभीर भावनात्मक दबाव पड़ा है और मैं बहुत तनावग्रस्त हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, रेप का आरोप, महिला पत्रकार, Tarun Tejpal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com