विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2015

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ चाय पी

सिडनी:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों ने नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट के साथ दोपहर की चाय पी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एबट के साथ उनके आवास किरिबिली हाउस में आधिकारिक फोटो सेशन में तस्वीरें खिंचवाई।

टीम इंडिया की टीशर्ट और ट्राउजर में भारतीय खिलाड़ियों की एबट के साथ तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाली हैं।

बोर्ड ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट ने नववर्ष पर भारतीय क्रिकेट टीम को दोपहर की चाय पर बुलाया था। भारत के नए कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और एबट की भी तस्वीर डाली गई हैं। किसी भी तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी नहीं दिख रहे हैं, जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। यह पता नहीं चल सका है कि वह इस मौके पर मौजूद होंगे या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ चाय पार्टी, टोनी एबट, India Vs Australia, Indian Team, Tony Abbott
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com