यह ख़बर 18 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टीम अन्ना ने किया प्रणब की उम्मीदवारी का विरोध

खास बातें

  • टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मुखर्जी पर कुछ संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुछ घोटालों पर प्रणब ने जांच के आदेश नहीं दिए और इसलिए उनके ख़िलाफ़ जांच के बाद ही वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ें।
नई दिल्ली:

टीम अन्ना ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की दावेदारी का विरोध किया है।  

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मुखर्जी पर कुछ संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुछ घोटालों पर प्रणब ने जांच के आदेश नहीं दिए और इसलिए उनके ख़िलाफ़ जांच के बाद ही वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ें।

हालांकि, प्रणब मुखर्जी अभी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ही हैं लेकिन टीम अन्ना ने उनपर सीधा निशाना साधा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जोधपुर में अरविंद केजरीवाल ने यूपीए के उम्मीदवार की आलोचना करते हुए कहा कि उनके मंत्रीपद के दौरान हज़ारों करोड़ रुपये के घोटाले हुए और उन्होंने इसकी कोई जांच नहीं करवाई। इसलिए उन्हें देश का राष्ट्रपति नहीं होना चाहिए।