तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के समय लोकसभा में उत्पात मचाने वाले टीडीपी सांसद वेणुगोपाल रेड्डी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि वह सदन में चाकू ले गए थे और दावा किया कि 10 सदस्यों ने उन पर हमला किया।
रेड्डी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, मैं सदन में चाकू लेकर नहीं गया था। यह झूठ सरकार की ओर से फैलाया जा रहा है। मैं माइक पकड़े हुए था, जो चाकू जैसा दिख रहा होगा। टीडीपी सांसद ने कहा, यह संसद के इतिहास का काला दिन है। मैं सदन में तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने का विरोध कर रहा था, जब ये घटनाएं घटीं।
उन्होंने कहा, वे जबर्दस्ती विधेयक पेश करना चाहते थे। इस बीच मैंने लोकसभा महासचिव के सामने से माइक खींच लिया। यही एक उपकरण मेरे हाथ में था। मुझ पर सुशील कुमार शिंदे, कमलनाथ ने गलत आरोप लगाए हैं। रेड्डी ने आरोप लगाया कि 10 सांसदों ने उन्हें पीटा। वे राजनीतिक और शारीरिक तौर पर मेरी हत्या करना चाहते हैं, कांग्रेस सांसद आज मार्शल बने हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं