विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2012

टाट्रा घोटाला : बीईएमएल प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

टाट्रा घोटाला : बीईएमएल प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के लिए टाट्रा ट्रक के आयात में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के प्रमुख वीआरएस नटराजन और तमिलनाडु स्थित सलाहकार फर्म एस्ट्रल कंसल्टेंट्स के निदेशक सीएस श्रीवत्सन के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया।

एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने जिस दिन नटराजन के बेंगलुरू और श्रीवत्सन के कोयम्बटूर स्थित परिसरों पर तलाशी ली उसी दिन मामला दर्ज कर लिया गया था।    

ज्ञात हो कि जांच एजेंसी ने गत 30 मार्च को बेंगलुरू एवं नई दिल्ली स्थित टाट्रा कार्यालयों पर छापे मारे थे।

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख ने आरोप लगाया है कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह ने घटिया टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। सेना प्रमुख के इस आरोप के बाद टाट्रा कार्यालयों पर छापे पड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tatra Scam, Case Registered, BEML Chief, बीईएमल प्रमुख, मामला दर्ज, टाट्रा मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com