विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

पीएम मोदी ने अगले तीन ओलिंपिक के लिए कार्यबल के गठन की घोषणा की

पीएम मोदी ने अगले तीन ओलिंपिक के लिए कार्यबल के गठन की घोषणा की
भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में घोषणा की कि 2020, 2024 और 2028 में होने वाले अगले तीन ओलिंपिक खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ियों के प्रभावी प्रतिनिधित्व के उद्देश्य से विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए कार्यबल का गठन किया जाएगा.

ओलिंपिक 2020 का आयोजन टोक्‍यो में किया जाएगा. कार्यबल खेल सुविधा, ट्रेनिंग, चयन प्रक्रिया और अन्य संबंधित मामलों में समूची रणनीति तैयार करेगा. कार्यबल में उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो घरेलू विशेषज्ञ होंगे और बाहरी लोगों को भी शामिल किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यबल का गठन अगले कुछ दिनों में किया जाएगा. भारत ने हाल में संपन्न रियो खेलों में 118 खिलाड़ियों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा था. भारत एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में 67वें स्थान पर रहा. पीवी सिंधू ने बैडमिंटन में रजत और साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीता.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओलिंपिक 2016, रियो ओलिंपिक, ओलिंपिक टास्‍क फोर्स, 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक, पीएम नरेंद्र मोदी, Olympics 2016, Rio Olympics, Olympics Task Force, 2020 Tokyo Olympics, PM Narendra Modi