पणजी:
गोवा पुलिस ने तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में दायर 2700 पन्नों की चार्जशीट में उन पर अपनी एक महिला सहकर्मी के साथ बलात्कार का आरोप लगाया है।
तेजपाल (50 वर्ष) पर नवंबर, 2013 में गोवा में आयोजित तहलका के थिंकफेस्ट के दौरान होटल के लिफ्ट में अपनी महिला सहकर्मी के साथ रेप का आरोप है। हालांकि तेजपाल ने इन आरोपों से इनकार किया है।
जाने-माने पत्रकार तेजपाल को गोवा पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जब उनकी जमानत अर्जी कोर्ट ने ठुकरा दी थी। तेजपाल फिलहाल पणजी में सदा उपकारा में न्यायिक हिरासत में हैं। तेजपाल पर बलात्कार और अन्य धाराओं के तहत आरोप दर्ज किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तरुण तेजपाल, तहलका, शोमा चौधरी, महिला पत्रकार का उत्पीड़न, गोवा पुलिस, Tarun Tejpal, Tehelka, Woman Journalist Sexually Assaulted, Goa Police