यह ख़बर 21 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मंत्रिमंडल में अगाथा की जगह ले सकते हैं तारिक अनवर

खास बातें

  • तारिक अनवर के लिए आखिरकार वफ़ादारी का ईनाम मिलने का समय करीब आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी होने की बात छेड़कर जिन लोगो ने शरद पवार के साथ पार्टी छोड़ी उनमे तारिक अनवर प्रमुख थे।
मुंबई:

तारिक अनवर के लिए आखिरकार वफ़ादारी का ईनाम मिलने का समय करीब आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी होने की बात छेड़कर जिन लोगो ने शरद पवार के साथ पार्टी छोड़ी उनमे तारिक अनवर प्रमुख थे।

पवार के साथ लम्बे समय तक रहे पार्टी के महसचिव बने अनवर साहब को अबतक लाल बत्ती का इंतजार रहा। एनसीपी के कोटे मे केन्द्र की सरकार मे जितने मंत्री पद आए उनपर पवार साहब ने अपने खासमखास को पहले तरजीह दी।

पीए संगमा की बेटी आगाथा इसी के चलते केन्द्र मे मंत्री बनीं लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के मौके पर संगमा और पवार के बीच दूरी बढ़ गई। संगमा दोबारा एनसीपी छोड़ गए और अब आगाथा की बारी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कहा जा रहा है कि दशहरे के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल मे फेरबदल की उम्मीद है। अनवर साहब भी इसी उम्मीद के सहारे हैं।