विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

तंजील अहमद केस : एक रिश्तेदार हिरासत में, आपसी रंजिश की वजह से हत्या का शक

तंजील अहमद केस : एक रिश्तेदार हिरासत में, आपसी रंजिश की वजह से हत्या का शक
नई दिल्ली: एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये तंजील अहमद का रिश्तेदार और हत्याकांड के आरोपी का सहयोगी है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को आपसी रंजिश की वजह से हत्या का शक है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या में किसी भी तरह से आतंकी साज़िश की बात सामने नहीं आई है। 2 अप्रैल को यूपी के बिजनौर में कुछ अज्ञात लोगों ने तंजील अहमद की उस समय हत्या कर दी थी जब वह अपने परिवार के साथ एक शादी से लौट रहे थे।

हमलावरों ने तंजील को 24 गोलियां मारी थीं। इस हमले में तंजील की पत्नी फरजाना भी बुरी तरह जख्मी हो गई थीं, अब भी वह अस्पताल में ही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनआईए अफसर की हत्या, तंजील अहमद, एनआईए, यूपी पुलिस, Tanzil Ahmed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com