फतेहपुर:
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के सलौली क्षेत्र में पेट्रोल से भरे एक टैंकर की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने टैंकर के चालक और परिचालक को पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस ने बताया कि 26-27 अक्टूबर की मध्यरात्रि को जोनिहां कस्बे में पेट्रोल से भरा तेज रफ्तार टैंकर दो लोगों को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर पास के महाखेड़ा गांव में एक घर में घुस कर पलट गया, जिससे छ: लोगों की मौत हो गई।
इस घटना से नाराज स्थनीय ग्रामीणों ने टैंकर के चालक तथा परिचालक को पीट-पीट कर मार डाला। दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कानपुर भेजा गया है।
जिलाधिकारी कंचन वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टैंकर में भरे 12,000 लीटर पेट्रोल का रिसाव न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 26-27 अक्टूबर की मध्यरात्रि को जोनिहां कस्बे में पेट्रोल से भरा तेज रफ्तार टैंकर दो लोगों को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर पास के महाखेड़ा गांव में एक घर में घुस कर पलट गया, जिससे छ: लोगों की मौत हो गई।
इस घटना से नाराज स्थनीय ग्रामीणों ने टैंकर के चालक तथा परिचालक को पीट-पीट कर मार डाला। दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कानपुर भेजा गया है।
जिलाधिकारी कंचन वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टैंकर में भरे 12,000 लीटर पेट्रोल का रिसाव न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं