रामनाथपुरम (तमिलनाडु):
सोशल नेटवर्किंग साइट पर आईएसआईएस की तस्वीर वाली टी शर्ट पहने नजर आए 22 वर्षीय दो युवकों को पूछताछ के लिए सोमवार को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस अधीक्षक पी मायीलवाहनन ने बताया कि अबुल रहमान को एक तस्वीर के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है जो रमजान के दौरान सामने आई थी।
हालांकि, रहमान ने पुलिस को बताया कि उसने इराक में बंधक बना रखी गई भारतीय नर्सों को बगैर नुकसान पहुंचाए छोड़ने को लेकर आईएसआईएस का शुक्रिया अदा करने के लिए ऐसा किया।
रहमान ने यह भी बताया कि आईएसआईएस द्वारा नर्सों की रिहाई पर उसने सिर्फ आभार और खुशी साझा की और यह संगठन भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
मायीलवाहनन ने बताया कि क्यू ब्रांच और खुफिया ब्यूरो इस घटना की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं