
मुख्यमंत्री जे जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने बुधवार को चेन्नई में कहा कि राज्य में 1,000 से ज्यादा मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा जो जीर्णशीर्ण स्थिति में हैं और इनमें राजाओं द्वारा बनाए गए मंदिर भी शामिल हैं।
जयललिता ने राज्य विधानसभा में अपनी ओर से दिए गए एक बयान में कहा कि पिछले चार सालों में कुल 7,327 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 39,000 मंदिर हैं।
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में 1004 मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के अलावा सरकार ने 23 प्राचीन मंदिरों की भी पहचान की है जिनकी विरासत पहचान को प्रभावित किए बिना उनकी मरम्मत कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति मंदिर 50 हजार रुपये की दर से कुल 5.02 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
जयललिता ने राज्य विधानसभा में अपनी ओर से दिए गए एक बयान में कहा कि पिछले चार सालों में कुल 7,327 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 39,000 मंदिर हैं।
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में 1004 मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के अलावा सरकार ने 23 प्राचीन मंदिरों की भी पहचान की है जिनकी विरासत पहचान को प्रभावित किए बिना उनकी मरम्मत कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति मंदिर 50 हजार रुपये की दर से कुल 5.02 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं