तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को सरकारी बस में अचानक चढ़कर सभी यात्रियों को चौंका दिया. इस दौरान उन्होंने चेन्नई में महिलाओं को मुफ्त में ले जाने वाली सिटी बस के यात्रियों से बातचीत की और महिला यात्रियों से उनके लिए मुफ्त यात्रा योजना के बारे में पूछा. एमके स्टालिन छठे मेगा टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में आयोजित कुछ टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने के के दौरान कन्नगी नगर में बस में सवार हुए.
राज्य सरकार ने अपने बयान में कहा, "मुख्यमंत्री ने बस का निरीक्षण किया और महिलाओं से मुफ्त यात्रा योजना के बारे में बात की, जिसकी घोषणा द्रमुक सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद की थी."
राज्य सरकार की ओर से जारी एक वीडियो में मुख्यमंत्री का काफिला रुकता हुआ दिखा और एमके स्टालिन सड़क पार कर दूसरी तरफ बस में चढ़े.
தி. நகர் - கண்ணகி நகர் வழித்தட பேருந்தில் மாண்புமிகு முதலமைச்சர் @mkstalin அவர்கள் திடீரென ஆய்வு மேற்கொண்டு, பெண்களிடம் மகளிருக்கான இலவச பேருந்து பயண திட்டம் குறித்து கேட்டறிந்தார். pic.twitter.com/QbKwZKpB3i
— CMOTamilNadu (@CMOTamilnadu) October 23, 2021
हैरान यात्री हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते दिखे और कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली. उन्हें उनमें से कुछ से संक्षेप में बात करते हुए भी देखा गया.
त्योहारी सीजन से पहले राज्य सरकार ने आज पड़ोसी राज्य केरल की यात्रा करने वाली बसों को छोड़कर अन्य सभी बसों में 100% सवार होने की अनुमति दी. राज्य सरकार ने शनिवार को कोविड-19 लॉकडाउन प्रतिबंधों को भी 15 नवंबर तक बढ़ा दिया, लेकिन कुछ छूट दी. हालांकि त्योहारों और राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,040 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26,94,089 हो गया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आए 17 लोगों ने जान गंवाई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,004 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं