दुनिया में एक पिता ही हैं, जो अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा तमिलनाडु के मदुरै से आया है. जिसमें एक कारपेंटर ने अपने 7 साल के बेटे के लिए लकड़ी की साइकिल बना दी. इस शख्स का नाम सूर्यमूर्ती है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "मैंने इस साइकिल को 8 दिनों में बनाया है, टायर, रिम, ब्रेक और चेन को छोड़कर, साइकिल का हर दूसरा हिस्सा लकड़ी से बना है."
Tamil Nadu: Suryamoorthy, a Madurai based carpenter made a wooden bicycle for his 7-year-old son. He says, "I made this bicycle in 8 days. Except for the tire, rim, brakes, & chain, every other part of the bicycle is made of wood." pic.twitter.com/hgE3i7hnij
— ANI (@ANI) October 15, 2020
जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि एक पिता ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की साइकिल बना दी, उसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही होने लगी. लोगों ने कहा, 'आपकी कला को मानना पड़ेगा. ये साइकिल काफी खूबसूरत है.'
आपको बता दें, कारपेंटर सूर्यमूर्ती से मिलती जुलती साइकिल की तरह पंजाब के एक कारपेंटर धनी राम सग्गू ने भी बनाई है. जिन्हें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बेचा. उनकी साइकिल की डिमांड विदेशों में हो रही है.
बता दें, धनी राम सग्गू भी लॉकडाउन के समय उन लोगों में से एक थे जिनके पास कोई जॉब नहीं थी. इस दौरान ही धनी ने यह फैसला किया कि वे अपने अंदर की क्रिएटिविटी को एक नया रूप देंगे, जिसके बाद उन्होंने एक ऐसी साइकिल का निर्माण करने का सोचा जो लकड़ी की बनी हो. उनकी बनाई हुई ये साइकिल पूरी तरह से ईको फ्रेंडली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं