
तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरिक्कनु (R Doraikkannu), जो कि कोरोनोवायरस से संक्रमित थे,उन का कल रात निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. मंत्री 13 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.वे तंजावुर जिले के पापनासम से तीन बार के विधायक थे. कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वराज ने कहा कि 72 वर्षीय AIADMK नेता ने कल देर रात अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा, "गहरे शोक के साथ हम शनिवार को 11.15 बजे कृषि मंत्री आर डोरिक्कन्नू के निधन की घोषणा करते हैं."
यह भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,062 नये मामले, संक्रमित होने की दर 11.42 प्रतिशत
बयान में कहा गया है, "इस कठिन अवधि के दौरान हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोकग्रस्त परिवार के साथ हैं." तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंत्री को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, आर दोरिक्कन्नु "अपनी सादगी, विनम्रता, सीधेपन, शासन कौशल और किसान समुदाय के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कृषि मंत्रालय को पूरे समर्पण के साथ संभाला. उनका असामयिक निधन तमिल लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं