केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा सोमवार को अपनी बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के दोषी पाए गए दंत चिकित्सक तलवार दंपति राजेश तलवार और नूपुर तलवार को यहां डासना जेल के विशेष हिस्से में अन्य कैदियों से अलग रखा गया। जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डासना जेल के अधीक्षक विरेश राज शर्मा ने बताया, "तलवार दंपति को जेल के पृथक हिस्से में विशेष कारागार में रखा गया है। जेल का यह हिस्सा अन्य कैदियों की पहुंच से दूर है। सुरक्षा कारणों से उन्हें अन्य कैदियों से कुछ दिन के लिए अलग रखा गया है।"
शर्मा ने बताया कि नूपुर को महिला बैरक में रखा गया है, लेकिन उनका बैरक अन्य महिला कैदियों से अलग है। वहीं राजेश को एक अलग विशेष बैरक में रखा गया है।
शर्मा ने बताया, "उनका चिकित्सीय परीक्षण किए जाने के बाद दोनों को उनके-उनके बैरक में ले जाया गया। दोनों को एक कंबल, एक लोई, एक मग और खाना खाने के लिए एक प्लेट दी गई है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं