विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

बारिश की वजह से डेढ़ घंटा देरी से मुंबई पहुंची टैल्गो, देखें राजधानी से तेज अंदर से कैसी है यह ट्रेन

बारिश की वजह से डेढ़ घंटा देरी से मुंबई पहुंची टैल्गो, देखें राजधानी से तेज अंदर से कैसी है यह ट्रेन
नई दिल्ली: टैल्गो ट्रेन भारी बारिश की वजह से डेढ़ घंटा देरी से मुंबई पहुंची. पहले ट्रायल में यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, लेकिन बारिश की वजह से गुजरात के सूरत तक ही टैल्गो तय स्पीड से चल सकी.

टैल्गो ट्रेन की तुलना राजधानी एक्सप्रेस से की जा रही है. राजधानी जहां दिल्ली से मुंबई की दूरी 16 घंटे में तय कर रही है, वहीं टैल्गो यही दूरी 12 घंटे 35 मिनट में तय कर रही है. राजधानी की स्पीड 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि और टैल्गो की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि सीट के मामले में टैल्गो राजधानी से पीछे है.
 

जानिए इससे जुड़ी 10 खास बातें-
1.स्पेन की सेमी-हाइस्पीड टैल्गो ट्रेन का दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रायल सोमवार शाम से शुरू हो गया था. शाम 7 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच रवाना हो गई थी।
2.ट्रायल के दौरान इस ट्रेन पर आरडीएसओ के इंजीनियर, रेलवे के अधिकारी और स्पेन से आए इंजीनियर्स की टीम भी थी. इस दौरान ट्रेन को 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया गया।  नई दिल्ली से चलकर पलवल, मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत होते हुए ट्रैल्गो ट्रेन आज मुंबई सेंट्रल पहुंची. बुधवार यानी 3 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए टैल्गो ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. इस दौरान भी ट्रेन की रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी जाएगी.
 

3.टैल्गो ट्रेन का उद्देश्य दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा समय कम करके 12 घंटे करना है. लेकिन फिलहाल यह दिल्ली से मुंबई के लिए 14 घंटे लेगी.
4.ऐसे चार परीक्षण किए जाएंगे जिस दौरान गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी.
5.दूसरा परीक्षण 5 अगस्त को, तीसरा 9 अगस्त को और चौथा एवं अंतिम परीक्षण 14 अगस्त को होगा.
6.पहले परीक्षण के दौरान गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी
7.यह ट्रेन हल्की है और यह गति बढ़ाने के साथ ही मोड़ों पर गति कम करने में कम समय लेती है
8.तीसरे परीक्षण के दौरान ट्रेन की गति 140 किलोमीटर रखी जाएगी
9.चौथे परीक्षण में गति 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी तथा मोड़ों पर गति अधिक रहेगी
10.150 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति पर ट्रेन मुंबई पहुंचने में 11 घंटे 30 मिनट लेगी
 

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टैल्गो, दिल्ली से मुंबई, स्पेन, Talgo, Talgo Train, Delhi-Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com