बेंगलुरु के भगवान महावीर जैन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एच1एन1 से पीड़ित महिला की मौत के बाद अफ़रा-तफ़री मच गई। 55 वर्षीय इस महिला को 26 फरवरी को इस अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जांच में उसे स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से पीड़ित पाया गया। शुक्रवार देर रात उसकी हालात बिगड़ने लगी और सुबह उसकी मौत हो गई।
अस्पताल की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में दावा किया गया है कि मृत महिला के अटेंडर्स जिसमें एक महिला भी शामिल है, न सिर्फ मेडिकल डायरेक्टर और सिक्यूरिटी गार्ड्स के साथ मार पीट की, बल्कि आईसीयू में भी थोड़ फोड़ की।
वहीं मृत महिला के अटेंडर्स का कहना है कि महिला की हालात में लगातार सुधार हो रहा था, ऐसे में अचानक उसकी मौत की वजह सिर्फ डॉक्टर्स की लापरवाही है।
अस्पताल की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इन लोनों मार-पीट और तोड़ फोड़ के बाद अस्पताल के लॉबी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की।
This Article is From Mar 07, 2015
बेंगलुरु : स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़
- Reported by: Nehal Kidwai
- Edited by: Saad Bin Omer
- India
-
मार्च 07, 2015 23:29 pm IST
-
Published On मार्च 07, 2015 23:24 pm IST
-
Last Updated On मार्च 07, 2015 23:29 pm IST
-
बेंगलुरु: