विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2011

संजीव भट्ट, परिवार को मिले पर्याप्त सुरक्षा : गृहमंत्री

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुजरात सरकार से जेल में बंद आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट और उनके परिवार की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि गुजरात में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी ने गृहमंत्री पी चिदंबरम को चिट्ठी लिखी थी और कहा कि उनके पति को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। अहदमदाबाद के पुलिस कमीश्नर पर आरोप लगाते हुए कहा कि भट्ट की गिरफ्तारी राजनीति से जुडी है। श्वेता भट्ट ने कहा कि केंद्र की तरफ से उन्हें सुरक्षा चाहिए क्योंकि उनकी और उनके पति की जान को ख़तरा है और केंद को चाहिए कि उन्हें पूरी सुरक्षा दे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरक्षा, केंद्र, संजीव भट्ट, श्वेता, Sweta Bhatt, Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com