स्वाति सिंह बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं (फाइल फोटो)
लखनऊ:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को पार्टी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला इकाई की प्रमुख नियुक्त किया. दयाशंकर को बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने के कारण मचे घमासान के बाद पार्टी से निकाला गया था और दयाशंकर को जेल जाना पड़ा था.
पार्टी प्रवक्ता चंद्र मोहन ने मीडिया को बताया कि पार्टी के उप्र प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने स्वाति सिंह को पार्टी की प्रदेश महिला इकाई प्रमुख नियुक्त किया है और मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर को एससी/एसटी मोर्चा प्रमुख तथा हैदर अब्बाद चांद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रमुख बनाया है.
पार्टी प्रवक्ता चंद्र मोहन ने मीडिया को बताया कि पार्टी के उप्र प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने स्वाति सिंह को पार्टी की प्रदेश महिला इकाई प्रमुख नियुक्त किया है और मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर को एससी/एसटी मोर्चा प्रमुख तथा हैदर अब्बाद चांद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रमुख बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी, दयाशंकर सिंह, स्वाति सिंह, BJP, Bhartiye Janta Party, Dayashankar Singh, Swati Singh