विज्ञापन
This Article is From May 16, 2018

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 : यह हैं देश के सबसे साफ-सुथरे शहर

केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे सामने आए, मध्यप्रदेश के इंदौर और राजधानी भोपाल एक बार फिर टॉप पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 : यह हैं देश के सबसे साफ-सुथरे शहर
इंदौर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है.
नई दिल्ली: देश का सबसे स्वच्छ शहर एक बार फिर इंदौर घोषित किया गया है. सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे आज सामने आ गए. इसमें मध्यप्रदेश के दो शहर फिर अव्वल रहे. पहले स्थान पर जहां इंदौर है वहीं दूसरे स्थान पर राज्य की राजधानी भोपाल है. चंडीगढ़ को तीसरा स्थान मिला है. बीते साल कराए गए सर्वेक्षण में भी इंदौर और भोपाल ने बाजी मारी थी.  

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में झारखंड को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया. इसके बाद महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ का स्थान रहा.

आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के नतीजे घोषित किए. इसका मकसद देश भर के शहरों में स्चच्छता स्तर का आकलन करना है. पुरी ने कहा कि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शहरों के नाम उस दिन घोषित किए जाएंगे जिस दिन पुरस्कार दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : दुनिया के टॉप 6 स्‍मार्ट शहरों की सूची में जयपुर भी हुआ शामिल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत देश के सभी 4200 शहरों में सफाई की स्थिति का आकलन किया गया. सर्वेक्षण चार जनवरी से स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 शुरू किया गया था. पिछले वर्ष इसमें केवल 434 शहरों को शामिल किया गया था. और इससे पहले साल 2016 में सिर्फ 73 शहर शामिल थे. साल 2014 से स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू किया गया यह तीसरा सर्वेक्षण है.

यह भी पढ़ें : गंगटोक बना पूर्वात्तर का सबसे साफ शहर, इंदौर देश में पहले स्थान पर

पिछले वर्ष 434 शहरों के 37 लाख लोगों के बीच सर्वेक्षण किया गया था. इसमें मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल टॉप पर रहे थे. इस सर्वे में शीर्ष पांच शहरों में इंदौर व भोपाल के अलावा आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम, गुजरात का सूरत और कर्नाटक का मैसूर शामिल थे. चंडीगढ़ 11 वें स्थान पर रहा था. जबकि साल 2016 में वह दूसरे स्थान पर था. सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश के गोंडा और महाराष्ट्र के भुसावल को सबसे गंदा शहर बताया गया था.

VIDEO : सौ स्वच्छ शहरों में से 22 मध्यप्रदेश के

केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर अब तक बजट में 33,875 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए ही हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण किया जाता है. यह सर्वेक्षण क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 : यह हैं देश के सबसे साफ-सुथरे शहर
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com