विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2014

सोमनाथ भारती को भी सस्पेंड करना चाहिए : 'आप' सदस्य कैप्टन गोपीनाथ

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपना धरना तो खत्म कर लिया, लेकिन इस दो दिन के दौरान उनके कुछ खास समर्थक धरने के तरीकों पर सवाल उठाने लगे हैं। पार्टी के सदस्य कैप्टन गोपीनाथ ने कहा कि अगर पुलिसवालों पर कार्रवाई जायज है तो कानून मंत्री सोमनाथ भारती को भी सस्पेंड किया जाना चाहिए।

उधर, 'आप' का समर्थन करने वाली जेडीयू ने भी धरने पर सवाल उठाए हैं।  जेडीयू नेता साबिर अली ने कहा कि दिल्ली वह शहर है जो इस देश की राजधानी है। आप उस प्रदेश के मुख्यमंत्री हो, आप को जब इतनी समझ नहीं है कि आप धरने पर दो पुलिस अफसरों के ट्रांसफर के लिए बैठे है। 26 जनवरी सामने है, जहां धरने की इजाजत नहीं है वहां कानून अपने हाथ में लेते हो, इसका अर्थ है कि आपको देश के कानून में विश्वास नहीं है।

बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा कि केजरीवाल ने इसे जनता की बड़ी जीत बताया, लेकिन बीजेपी के नेता अरुण जेटली का कहना है कि इस तरह केजरीवाल ने अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा खो दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, अरविंद केजरीवाल, सोमनाथ भारती, योगेन्द्र यादव, Aam Aadmi Party, AAP, AAP Minister, Arvind Kejriwal, Gopinath