विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

पठानकोट में चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर, सेना की वर्दी फेंकी हुई मिली, तलाशी अभियान जारी

पठानकोट में चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर, सेना की वर्दी फेंकी हुई मिली, तलाशी अभियान जारी
नई दिल्ली: पंजाब के पठानकोट में गांव वालों ने पठानकोट-हिमाचल सीमा पर चक्की खड्ड के पास चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर दी है. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने फौरन खोजबीन का काम शुरू कर दिया.
 

यहां सेना की एक वर्दी भी फेंकी हुई मिली है. वर्दी के साथ बेल्ट, कैप और एक टाई भी बरामद की गई है. घटना शाम पांच बजे के आसपास की है. स्थानीय प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब के अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्षों को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया है. 18 सितंबर को उरी में आर्मी बेस पर हुए हमले के बाद इस इलाके में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था.

जनवरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट स्थित एयरबेस पर हमला किया था, जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे. करीब 80 घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ के बाद सभी चार आतंकियों को मार गिराया गया था.

बहरहाल, पांच घंटे तक चले खोज अभियान को रात के दौरान स्थगित कर दिया गया और पुलिस बुधवार को फिर से खोज अभियान शुरू करेगी. जिले में पंजाब पुलिस द्वारा खोजी अभियान के लिए स्वात टीम सहित करीब 400 सुरक्षाकर्मियों और एसपी रैंक के तीन अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसी जिले में जनवरी में वायुसेना के अड्डे पर सीमापार के आतंकवादियों ने हमला किया था.

पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने बताया, 'पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर सेना की वर्दी में कुछ सशस्त्र संदिग्ध लोगों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना थी.' उन्होंने बताया, 'संदिग्धों का पता लगाने के लिए पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर क्षेत्र की घेराबंदी की गई है.'

पुलिस ने बताया कि सेना को भी अलर्ट किया गया और चौकसी बढ़ा दी गई है. पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने सीमापार से घुसपैठ के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए 25 सितंबर को भारत पाक सीमा के निकट गांवों में संयुक्त रूप से खोजी अभियान तथा फ्लैग मार्च निकाला था.

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकी हमले के मद्देनजर पठानकोट और गुरदासपुर के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया था. ज्ञात हो कि सीमापार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों ने इस साल एक-दो जनवरी की दरम्यानी रात को पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला किया था, जबकि पिछले साल 27 जुलाई को गुरदासपुर के दीनानगर को निशाना बनाया गया था. पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि चार आतंकवादी मारे गए थे.

पिछले साल सेना की वर्दी में तीन सशस्त्र आतंकवादियों ने गुरदासपुर जिला के दीनानगर शहर में एक पुलिस थाने को निशाना बनाया था, जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित सात व्यक्ति मारे गए थे. बहरहाल, एक दिन तक चले इस अभियान के दौरान सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

- साथ में एजेंसी इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट, पंजाब, संदिग्ध आतंकी, सेना, तलाशी अभियान, Pathankot, Suspect Men Seen, Punjab, Indian Army, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com