विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता और सांसद बदरुद्दीन अजमल के बीच हुए ट्वीट इस समय सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल बदरुद्दीन अजमल ने संयुक्त राष्ट्र में यरुशलम के मुद्दे पर भारत का अमेरिका और इजराइल के खिलाफ वोट देने के लिए सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया. इस पर हाजिर जवाब सुषमा स्वराज ने भी अपने ट्वीटर पर अजमल को धन्यवाद दिया और कहा कि अब आप हमारे लिए वोट कीजिएगा.
सुषमा स्वराज ने पांच पाकिस्तानी बच्चों को मेडिकल वीजा दिया
इस पर देश के सबसे धनी सांसदों में से अजमल ने कहा कि वो बीजेपी की तरफ से समर्थन की दरकार आने से खुश हैं लेकिन आज के माहौल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ गया है और बीजेपी को किसी भी तरह के समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता है. मेरा हमेशा वोट भारत के लिए है. जिस दिन बीजेपी अल्पसंख्कों और बहुसंख्यकों के बीच भेदभाव करना बंद कर देगी, मेरा वोट आपके लिए होगा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आठ पाकिस्तानी नागिरकों के मेडिकल वीजा को दी मंजूरी
वीडियो : जब सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को लताड़ा था
गौरतलब है कि अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही येरुशलम को इजराइल की आधिकारिक राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी थी. इसी साल इजराइल के दौरे पर गए पीएम मोदी का रुख देखते हुए माना जा रहा था कि हो सकता है भारत भी अमेरिका के रुख का समर्थन करे लेकिन भारत ने दुनिया भर देशों का रुख भांपते हुए इजराइल और अमेरिका के खिलाफ वोट दिया था.
Thank you Ajmal Sahib. Now you vote for us. https://t.co/OsQPv4PNDe
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 22, 2017
सुषमा स्वराज ने पांच पाकिस्तानी बच्चों को मेडिकल वीजा दिया
इस पर देश के सबसे धनी सांसदों में से अजमल ने कहा कि वो बीजेपी की तरफ से समर्थन की दरकार आने से खुश हैं लेकिन आज के माहौल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ गया है और बीजेपी को किसी भी तरह के समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता है. मेरा हमेशा वोट भारत के लिए है. जिस दिन बीजेपी अल्पसंख्कों और बहुसंख्यकों के बीच भेदभाव करना बंद कर देगी, मेरा वोट आपके लिए होगा.
Thanks Government of India for voting in the UN against US decision of Jerusalem as Israel's capital.@SushmaSwaraj
— M Badruddin Ajmal (@BadruddinAjmal) December 22, 2017
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आठ पाकिस्तानी नागिरकों के मेडिकल वीजा को दी मंजूरी
Our vote is always for India, Madam. The day BJP does not differentiate between Majority and Minority community, our vote will be for you. https://t.co/yLoEoCazqD
— M Badruddin Ajmal (@BadruddinAjmal) December 23, 2017
वीडियो : जब सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को लताड़ा था
गौरतलब है कि अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही येरुशलम को इजराइल की आधिकारिक राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी थी. इसी साल इजराइल के दौरे पर गए पीएम मोदी का रुख देखते हुए माना जा रहा था कि हो सकता है भारत भी अमेरिका के रुख का समर्थन करे लेकिन भारत ने दुनिया भर देशों का रुख भांपते हुए इजराइल और अमेरिका के खिलाफ वोट दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं